धोखाधड़ी कर फाइनेंस कंपनी से लाखों हड़पने वाला गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
हरिद्वार, 3 जनवरी (हि.स.)। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस कंपनी से लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपित एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी खादर निवासी सोनू कुमार उम्र 37 वर्ष ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी कर फाइनेंस कंपनी से टेम्पो ट्रैवलर के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए हड़प लिए थे। इस संबंध में पुष्पक फाइनेंसर के पार्टनर शरद कुमार गुप्ता की तहरीर पर कनखल पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला