यमुनानगर:पटवारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, एसकेएस ने दिया समर्थन

यमुनानगर, 20 जनवरी (हि.स.)। चार दिन पहले हरियाणा सरकार की 370 भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट जारी होने के विरोध में जिले के पटवारियों ने सरकार के मोर्चा खोल दिया और काली पट्टी बांधकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने भी अपना समर्थन दिया। हरियाणा में हाल ही में 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी की गई थी। लिस्ट में उनके नाम पते सहित लिखे थे जिसमें जल्दी ही उन पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी बीच हरियाणा भर के पटवारी सड़कों पर उतर आए हैं।

सोमवार को जिला मुख्यालय पर पटवारियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सर्व कर्मचारी संघ भी पटवारियों के समर्थन को अपना समर्थन दिया । पटवारी राजस्व संगठन एवं सर्व कर्मचारी संघ का संयुक्त रूप से कहना है कि अगर एक भी पटवारी के खिलाफ कार्रवाई हुई तो पूरे प्रदेश के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी भी उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आएंगे।

संगठन के सदस्यों का कहना है कि वह प्रदेश भर में तीन दिन तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आम जनता के काम किए जाएंगे। लेकिन इसके बावजूद अगर सरकार ने कोई कार्रवाई की तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लिस्ट जारी की गई है उनमें कैथल और गुरुग्राम के दो पटवारी की तो मौत भी हो चुकी है। सरकार स्पष्ट करें यह लिस्ट कहां से आई, इसका क्या आधार है, क्या यह फर्जी लिस्ट है या सही है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुलाकात की है। जिसमें मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन में सरकार इसे स्पष्ट नहीं करती तो प्रदेश स्तर पर पटवारी और सभी विभागों के कर्मचारी सड़कों पर आंदोलन करने उतरेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर