कैथल: पटवारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, तीन दिन काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
अतिरिक्त प्रभार वाले हलकों में काम नहीं करेंगे पटवारी
कैथल, 20 जनवरी (हि.स.)। सरकार द्वारा जारी भ्रष्ट पटवारी की लिस्ट के विरोध में सोमवार को पटवारी ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन दिया। पटवारी ने लिस्ट के विरोध में तीन दिन काली पट्टी बांधकर काम करने व अतिरिक्त प्रभार वाले हल्का में काम न करने का ऐलान किया है। सर्व कर्मचारी संघ ने पटवारी के प्रदर्शन का समर्थन किया है। सोमवार को दी रेवेन्यू पटवारी और कानूनगो को एसोसिएशन के बैनर तले जिला भर के पटवारी कमेटी चौक पर एकत्र हुए। एसोसिएशन के जिला प्रधान दिलबाग ढुल की अगवाई में पटवारी कमेटी चौक से प्रदर्शन करते हुए पहले चौक पहुंचे और देर तक सरकार विरोधी नारेबाजी की। यहां से पटवारी करनाल रोड होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम डीसी को दिए गए ज्ञापन में पटवारी ने कहा है कि सरकार की ओर से जारी की गई लिस्ट फर्जी है। इसके विरोध में पटवारी तीन दिनों तक अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।
ज्ञापन में पटवारी ने मांग की है कि लिस्ट को लीक करने वाले अधिकारी और सरकार के पास लिस्ट भेजने वाले सीआईडी के कर्मचारियों के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे। पटवारी अब केवल अपने हलकों में ही काम करेंगे। उन्हें जिन हलकों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह अब उन हल्का में काम नहीं करेंगे। सरकार उन हलकों में पटवारी का खुद प्रबंध कर ले। पटवारियों ने कहा कि अगर उन्हें जरूरत पड़ी तो वे न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूची जारी कर उन पर आरोप लगाए गए हैं। उसे देखकर उन्हें स्वयं शर्म महसूस होती है।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को प्रदेश के भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें जिले के 46 पटवारियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा कैथल के ही सात पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं। जारी हुई सूची के अनुसार ये पटवारी काम करने के नाम पर लोगों से रिश्वत लेते हैं। रजिस्ट्री और इंतकाल के लिए पैसे की मांग करते हैं। इन आरोपों के बाद पटवारियों में रोष बढ़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज