ब्लास्टिंग के दौरान आम जनों की सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान : डीसी
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

रामगढ़, 24 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ में आधारभूत संरचनाओं, एफआरए, भूअर्जन और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को डीसी चंदन कुमार ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 33, रेलवे सहित अन्य सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पैकेजवार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली और कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। वही, संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संबंधित ग्राम सभा के आयोजन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीसी ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके जरिये किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी लेने के बाद जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीसी ने अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद मामलो पर कार्रवाई करते हुए ससमय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीसी में अवैध मेनन को चिन्हित कर उन्हें बंद करने के दौरान ब्लास्टिंग के क्रम में आम जनों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश