टाटीसिलवे के कई इलाकों में 17 को साढे तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली

रांची, 16 मई (हि.स.)। पुरूलिया रोड के चौडीकरण कार्य के कारण शनिवार को पेडों की कटाई की जाएगी। इससे 11 केवी टाटीसिलवे फिडर से साढे तीन घंटे सुबह छह बजे से सुबह साढे नौ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं होगी। यह जानकारी बिजली विभाग के रांची के पूर्वी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि रांची के जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी उनमें टाटीसिलवे चौक, टूंगरी टोला, सीआईटी, अंबाडीपा, लालगंज, महुआटोली, खटंगा और आदर्शनगर शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर