कार्मिकों को परिलाभ भुगतान से सहकारिता आंदोलन को मिलेगी मजबूती : सहकारिता राज्य मंत्री

जयपुर, 20 मार्च (हि.स.)। सहकारिता राज्य मंत्री गाैतम कुमार ने गुरुवार को विधान सभा में कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 की बजट घोषणा में सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को समर्पित अवकाश एवं सेवानिवृति पर अनुपयोगी उपार्जित अवकाश का नकद भुगतान देने की घोषणा की है।

सहकारिता राज्य मंत्री ने विधायक कैलाश चन्द वर्मा के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए प्रश्न पर जवाब देते हुए सदन को आश्वस्त किया कि बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए सहकारिता विभाग की ओर से सहकारी बैंक के कार्मिकों को देय परिलाभ भुगतान के लिए आदेश भी जारी किए जा चुके है।

कुमार ने कहा कि इससे न केवल सहकारी बैंक कार्मिकों के मनोबल में वृद्धि होगी बल्कि सहकारिता आंदोलन को भी गति एवं मजबूती मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर