
पानीपत, 17 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में एक महिला अपने ही घर से पैसे चोरी कर फरार हो गई। जिसकी शिकायत पीड़ित पति ने पुलिस को दी गई है। जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर 29 में दी शिकायत में धर्मेन्द्र निवासी सिवाह निकट न्यू बस स्टैण्ड पानीपत ने बताया कि बुधवार की सुबह घर से उसकी पत्नी प्रीती अकेली निकल कर कही चली गई है। जब में फैक्ट्री से एक बजे घर खाना खाने के लिए आया तो घर खाली मिला और मेरी पत्नी घर में नहीं थी। उसने अपनी पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो वह भी बंद मिला। जब मैने अड़ोस पड़ोस के सीसीटी कैमरे चेक कराए तो मेरी पत्नी तैयार होकर घर से निकल कर कही जा रही थी। घर में रखे 50 हजार रुपए भी अपने साथ ले गई। थाना प्रभारी सेक्टर 29 ने बताया कि धर्मेंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा