पेंशन नहीं मिलने से नाराज़ टीएमबीयू के पेंशनरों ने की बैठक
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

भागलपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। पेंशनर्स संघर्ष मंच के बैनर तले गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पेंशनरों की आकस्मिक बैठक तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में शामिल पेंशन से वंचित पेंशनर्स ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रति अपनी नाराजगी दिखाई।
सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय के कर्मियों ने बैठक के दौरान कहा कि हम सभी विश्वविद्यालय के रिटायर्ड कर्मी हैं। विगत चार महीनों से हम लोग पेंशन से वंचित हैं, जिससे हम लोगों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हम लोगों अपने पेंशन को लेकर कई बार कुलपति से गुहार लगाई लेकिन कुलपति के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुलपति के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।
इस दिशा मे कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे हम सभी पेंशनरों की की चिंताए बढ़ती जा रही है। बैठक के दौरान पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक पवन कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर