जम्मू,, 25 नवंबर (हि.स.)। डोडा की वार्ड नंबर 13 बत्ती मोहल्ला, अस्तान गली के स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि पिछले 5 सालों से इलाके में ड्रेनेज सिस्टम की वजह से गंदगी फैली हुई है, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों व बुजुर्गों और अन्य पैदल चलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हर सुबह नाले चोक हो जाते हैं और पूरे इलाके में गंदा पानी भर जाता है, जिससे जीवन नरक बन जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर परिषद से शिकायत की है, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन डोडा से इस मुद्दे का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है ताकि वार्ड नंबर 13 के आम लोग चौन की सांस ले सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता