रामबन के चंदरकोट में वेटरन इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया
- Neha Gupta
- Nov 30, 2024

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने रामबन जिले के चंदरकोट में वेटरन इंटरेक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जो अपनी चल रही धारणा प्रबंधन पहल के हिस्से के रूप में भूतपूर्व सैनिकों के साथ गहरा संबंध विकसित करता है। कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सेना द्वारा की गई विभिन्न कल्याणकारी पहलों के बारे में जानकारी दी गई और उनके लाभ के उद्देश्य से हाल ही में सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। भूतपूर्व सैनिकों ने राष्ट्र निर्माण और युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने में सक्रिय रूप से योगदान देने का संकल्प लिया।
यह बातचीत भूतपूर्व सैनिकों के लिए एक मंच के रूप में भी काम आई जहाँ वे अपनी चुनौतियों को साझा कर सकते थे। साथ ही सेना ने भविष्य के समाधान के लिए उनकी चिंताओं पर भी ध्यान दिया। इस कार्यक्रम में कुल 18 भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया जिससे क्षेत्र में सेना और उसके भूतपूर्व सैनिकों के बीच स्थायी बंधन और मजबूत हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा