हिसार : हर साल हरियाणा में अव्वल स्थान पर रहता है पीजीएसडी स्कूल : बजरंग गर्ग
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
हिसार, 1 जनवरी (हि.स.)। शहर के पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व प्राचीन
शिवालय मंदिर ए नव वर्ष के अवसर पर फ्री मेडिकल कैंप, आंख, दांत फियोथैरपी व खून टैस्ट के साथ-साथ
भव्य भजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षताा पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी
स्कूल व मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने की।
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा की तरफ से लगाए गए मेडिकल कैंप में भारी संख्या
में शहर के प्रतिनिधि, स्कूल के अध्यापक व ट्रस्टियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल
व मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए
कहा कि पड़ाव में प्राचीन शिवाला मंदिर व बहुत पुराने समय से स्कूल की पांच संस्थाएं
चल रही है। अप्रैल महीने में 9 दिन की महा शिवपुराण कथा शिवालय मंदिर में होगी और बुधवार को मेडिकल कैंप में 624 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है। उन्होंने कहा कि शिवालय
मंदिर में कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों के लिए डिस्पेंसरी खोली हुई है, जिसमें दवाई फ्री
दी जाती है। स्कूल में लगभग 2000 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर रहे है।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी नारायण दास बंसल, सचिव सुरेंद्र सिंगला, ओमप्रकाश
असीजा, समाजसेवी ऋषिराज गर्ग, जगत नारायण, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल
सत्येंद्र गोयल, जीएन गोयंका के मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी, पीजीएसडी हाई स्कूल के
प्रिंसिपल गंगा प्रसाद मौर्य, मुख्य अध्यापिका उषा गर्ग, भजन सम्राट मोहन तनेजा, प्रमुख
समाजसेवी रमेश लोहिया, एडवोकेट गोपीचन्द वर्मा, किशन गुर्जर पार्षद, सज्जन गुप्ता,
अनिल सिंगला, रमेश पटवारी, रामनिवास गोयल, जगदीश प्रधान, नरेश बंसल, किशन चंद बागड़ी,
जगदीश बागड़ी, रामनिवास सोनी, रमेश गोयल, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, रामनिवास कोहलीवाला,
डॉक्टर साहिल बजाज, डॉ. विकास सहारण, डॉ. करिश्मा सोनी, डॉ. संगीता खुराना, डॉ. अनुभव
शर्मा, डॉ. सुनील कुमारी, खुशीराम गोयल मैनेजर दिव्यांग केंद्र व स्टाफ टीम ने
भारी संख्या में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर