जम्मू में बिल्डिंग मटेरियल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन

जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा ने प्रमुख व्यापारियों, बिल्डरों और वास्तुकारों की मौजूदगी में जम्मू के जेके रिसॉर्ट्स मार्बल मार्केट में बिल्डिंग मटेरियल प्रदर्शनी (बीएमई25) का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में देश भर से अत्याधुनिक निर्माण सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की गई है जो नींव से लेकर फिनिशिंग तक निर्माण के सभी पहलुओं को पूरा करती है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), जम्मू-कश्मीर चैप्टर और इसकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए शर्मा ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे केंद्र शासित प्रदेश में वास्तुकला पेशे को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों और सम्मेलनों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने में चैप्टर के योगदान पर प्रकाश डाला और आर्किटेक्ट्स और निर्माण उद्योग के हितधारकों को एक मंच पर लाने के उनके अथक प्रयासों की सराहना की।

आईआईए जम्मू-कश्मीर चैप्टर के अध्यक्ष आर्किटेक्ट विकास दुबे ने मेहमानों का स्वागत किया और निर्माण उद्योग के लिए प्रदर्शनी की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। लगभग 70 स्टॉल की सुविधा के साथ इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग के पेशेवरों को अभिनव समाधानों से जोड़ना है। प्रदर्शनी 6 जनवरी तक चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर