चूरु में एक सप्ताह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, सड़काें पर पानी का छिड़काव

चूरु, 23 मई (हि.स.)। चूरू में पिछले एक सप्ताह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आ रही हैं। लोग सुबह 10 बजे से ही कूलर के सामने बैठने लगते हैं। वे शाम 6 बजे के बाद ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। नगर परिषद ने गर्मी से राहत देने के लिए शुक्रवार दोपहर सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया। सरकारी कार्यालयों में भी गर्मी का असर दिख रहा है। लोग दोपहर के समय काम करवाने नहीं जा रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जना के साथ 40-50 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में अगले 2-3 दिन उष्ण रात्रि का दौर जारी रहेगा। पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में तेज मेघगर्जना और 50 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर