गुर्जर समुदाय से परेशान छपाकी गांव के लोगों ने चड़वाल-सांझीमोड़ रोड़ जामकर किया प्रदर्शन

People of Chhapaki village, troubled by the Gujjar community, protested by blocking the Chadwal-Sanjhimod road


कठुआ 21 मई । सरकारी जमीनों पर गुर्जर समुदाय द्वारा किए गए अवैध कब्जों से परेशान जिला कठुआ की तहसील मढ़हीन के अधीन पड़ती पंचायत छपाकी के स्थानीय लोगों ने चडवाल-सांझीमोड़ रोड़ जामकर अपनी आवाज बुलंद की।

स्थानीय लोगों ने कहा कि यह मसला नया नहीं है, पिछले कई वर्षों से जारी है और कई बार जिला प्रशासन के समक्ष इस मुद्दे को उठाया गया है, लेकिन आज तक इसका उचित समाधान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में काचराई सरकारी जमीन पर गुर्जर समुदाय के लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है और वहीं से अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके वहां से पशु तस्करी और नशा तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी वजह से उनके क्षेत्र के कई युवा भी नशे की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब भी इन्हें सरकारी जमीनों से हटाने के लिए बोलते हैं तो वह अपनी औरतों को आगे कर देते हैं और स्थानीय लोगों पर हमला बोल देते हैं। उन्होंने कहा कि काचराई सरकारी जमीन पर गुर्जर समुदाय के लोगों ने पहले तो कच्ची मकान बनाए थे लेकिन अब उन्होंने पक्के निर्माण कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय किसान जब अपने खेतों में फसल लगते हैं या पेड़ पौधे लगाते हैं तो इनके जानवर हमारी फसल पेड़ पौधों को बर्बाद कर देते हैं। स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जाधारियों पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने एक तो सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है और इन्हीं सरकारी जमीनों से अवैध गोरखधंधो को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर हम अपनी निजी जमीन के साथ लगती थोड़ी बहुत सरकारी जमीन पर अगर कुछ फसल उगाते हैं, तो रेवेन्यू विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की कर दी जाती है लेकिन गुर्जर समुदाय के लोगों ने पिछले कई वर्षों से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखें है, सरकारी जमीनों पर पक्के निर्माण किए हैं, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई भी उचित जांच नहीं होती है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस संबध में कोई कड़ा संज्ञान नहीं लिया गया तो स्थानीय लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

---------------

   

सम्बंधित खबर