लखनपुर सहित आसपास के पंद्रह के करीब गांवों के लोग हैं निर्भर

 प्रवेशद्वार लखनपुर में प्राइमरी हेल्थ सेंटर का दर्जा बढ़ाकर उसे उपजिला अस्पताल बनाए जाने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है लेकिन अब तक इस मांग पर किसी ने गौर नहीं किया है। जिसके चलते सरकार के प्रति भी लोगों में रोष है।

लोगों का कहना है कि लखनपुर के ऊपरी कई गांवों के लोग यहां पीएचसी मेें उपचार के लिए आते हैं यहां अगर उपजिला अस्पताल बन जाए तो इससे यहां के लोगों को ही सुविधाएं होंगी।स्थानीय निवासी गौरव शर्मा विजय, सनी गुप्ता,  सुरिंदर अबरोल  अमित मेहरा से आदि ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है जबकि यहां उनकी लंबित मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनपुर सहित आसपास के ऊपरी करीब पंद्रह गांवों के लोग इसपर निभर्र हैं। मामूली सी बीमारी पर भी वह इलाज के लिए यहां आते हैं रोजाना की करीब एक सौ के आंकड़े के आसपास की ओपीडी भी है।

ऐसे में अगर यहां पीएचसी को उपजिला अस्पताल का दर्जा दे दिया जाता है तो इससे लोगों को लाभ मिलेगा ओर बेहतर सुविधाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि  प्रवेशद्वार होने के चलते यहां कई बार सडक़ हादसों में ट्रक चालक ओर सहचालक घायल होते हैं। ऐसी आपात स्थिति में यहां घायलों का बेहतर उपचार प्राथमिकता के तोर पर हो सकता है। लिहाजा सरकार को चाहिए कि उनकी इस जायज मांग को पूरा करने के लिए उचित कदम उठाए क्योंकि इसकी मांग पिछले कई सालों से हो रही हे। सरकार उनकी अब इस मांग को पूरा कर उन्हें सुविधाएं दे

   

सम्बंधित खबर