सांबा पुलिस ने एम्स विजयपुर जम्मू के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
सांबा 15 जनवरी (हि.स.)। सांबा पुलिस ने एम्स विजयपुर जम्मू के सहयोग से जिला पुलिस लाइन सांबा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें जांच कार्यवाही में साक्ष्यों के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यशाला में राजपत्रित अधिकारियों, एसएचओ, जांच अधिकारियों और सांबा पुलिस के अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य जांच के दौरान शवों को संभालने के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और अधिकारियों को शिक्षित करना था। डॉ. दिनेश राव प्रभारी फोरेंसिक के नेतृत्व में एम्स विजयपुर की टीम ने डॉ. वतुन चंद्रन और हरप्रीत सिंह के साथ आत्महत्या, फांसी, ओवरडोज से मौत और जांच कार्यवाही जैसे मामलों से निपटने के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल और प्रक्रियाओं के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। विशेषज्ञों ने इन मामलों में साक्ष्य संग्रह के लिए सावधानियों और कदमों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें एम्स के संसाधन व्यक्तियों द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नों का अच्छी तरह से समाधान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए एसएसपी सांबा ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य जांच में अधिक व्यावसायिकता लाना और ऐसे संवेदनशील मामलों को संभालने वाले अधिकारियों के कौशल को बेहतर बनाना है। कार्यशाला के समापन पर एसएसपी सांबा ने एम्स टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यशाला में उनके योगदान के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में प्रत्येक सदस्य को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी