डेंगू बुखार रोकथाम के लिए सजग रहें आमजन: संयुक्त निदेशक

जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। संयुक्त निदेशक जोन जयपुर (चिकित्सा) डॉ. नरोत्तम शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए डेंगू बुखार रोकथाम के लिए सजग और सतर्क रहने की अपील की है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए अपने घर के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें। जिससे मच्छरों की व्यत्पत्ति पर रोक लगाई जा सके। साथ ही घर के दरवाजे खिड़की बंद रखें, जिससे मच्छर अंदर ना आ सके। घर पर रखे कंटेनर, जिसमे पानी एकत्रित होता है उनको नियमित साफ करें। पूरी बांह के कपड़े पहने, जिससे मच्छर आपको न काट सके।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जागरुक रहकर ही डेंगू जैसी बीमाऱी से लड़ा जा सकता है। यदि फिर भी तबियत खराब हो और बुखार आ जाए तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में जाएं एवं निशुल्क इलाज प्राप्त करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर