रास्ता चाहिए या नहीं, ये स्थानीय लोग तय करें: मंत्री जयंतमल्ल

- इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मंत्री रहे मौजूद

गुवाहाटी, 3 जून (हि.स.)। असम सरकार के मंत्री जयंतमल्ल बरुवा ने कहा है कि बोंदाजान में सड़क का निर्माण स्थानीय जनता के हित में किया गया है। उन्होंने कहा, हमने यह सड़क बनाकर सही किया है या नहीं, इसका फ़ैसला स्थानीय लोग करेंगे। अगर जनता कहती है कि यह रास्ता नहीं चाहिए, तो हम खुद उसे तोड़ देंगे।

मंत्री बरुवा ने स्पष्ट किया कि यह रास्ता स्थानीय लोगों की ज़िंदगी आसान बना रहा है, लेकिन अगर आम लोग इसे अनावश्यक मानते हैं, तो सरकार अपने स्तर पर उसे हटाने के लिए भी तैयार है।

इस बीच, कृत्रिम बाढ़ को रोकने के लिए शिलसाको क्षेत्र में फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया, जिसमें मंत्री जयंतमल्ल बरुवा स्वयं मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की।

यह अभियान इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट परिसर में चलाया गया, जहां प्रशासन ने अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर