रविवार को लोगों ने हाऊस टैक्स जमा कराने में दिखायी रुचि, 75 लाख 68 हजार रुपये जमा : नगर आयुक्त
- Admin Admin
- Mar 16, 2025

लखनऊ, 16 मार्च(हि.स.)। लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने रविवार को बताया कि लखनऊ शहर में रविवार को लोगों ने हाऊस टैक्स जमा कराने में रुचि दिखायी है। शहर में लगाये गये 39 कैम्पों पर शाम छह बजे तक एक हजार चार लोगों द्वारा 75 लाख 68 हजार रुपये के हाऊस टैक्स को जमा किया है।
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन स्तर पर रिहायसी इलाकों को देखते हुए कैम्प लगाने की योजना सफल हुई है। कैम्प में आनलाइन पेमेंट को वरीयता दी गयी तो उसका भी नगर निगम लखनऊ को लाभ मिला है। हाऊस टैक्स जमा करने वाले लोगों द्वारा नौ लाख 32 हजार रुपये आनलाइन व्यवस्था से जमा किये गये हैं। यह एक उपलब्धि है। इसी तरह 24 लाख छह हजार के करीब नकदी और 14 लाख 36 हजार रुपये को चेक से जमा कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र