बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से सिविल फ्लाइट के संचालन की मंजूरी मिली

बाड़मेर, 15 मार्च (हि.स.)। बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस से सिविल फ्लाइट के संचालन की मंजूरी मिल गई है। एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग भी उत्तरलाई एयरबेस के नजदीक बनेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर 24 मार्च तक सरकार को रिपोर्ट सौंपनी है। एयरपोर्ट की बिल्डिंग 127 एकड़ जमीन पर बनेगी। इसके लिए 64.43 एकड़ सरकारी भूमि निशुल्क आवंटित कर दी गई।

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी की ओर से 62.93 एकड़ जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही खातेदारों को बॉन्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद उनके खातों में डीएलसी दर के आधार पर पैसे दिए जाएंगे। उतरलाई एयरफोर्स के पीछे एयरपोर्ट का टर्मिनल बनेगा। इसके लिए उतरलाई रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से 2 लेन सड़क बनेगी। इसके लिए उतरलाई रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज से एयरपोर्ट टर्मिनल की करीब 5 किलोमीटर दूरी होगी। एयरफोर्स टर्मिनल के लिए सिर्फ एक गेट ही रहेगा। जहां यात्री विमान तक एयरलाइंस की बस से जाएंगे। यानि जोधपुर एयरबेस की तरह ही यहां भी एयरफोर्स का रनवे विमानों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। एयरपोर्ट टर्मिनल के पास कार पार्किग, ऑफिस बनेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उतरलाई एयरपोर्ट से ए-320 एयरक्राफ्ट के उड़ान की परमिशन दी है।

6 साल पहले हुई थी घोषणा, तीन-तीन ऑप्शन थे

भारत सरकार की उड़ान स्कीम के तहत बाड़मेर में एयरपोर्ट की घोषणा 2019 में की थी। अब 6 साल बाद इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की संभावना बढ़ गई है। इससे पहले एयरपोर्ट के लिए 3-3 ऑप्शन तैयार किए गए थे। अब अंतिम आप्शन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलने के बाद इसे आगे बढ़ाया गया। एयरपोर्ट के लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 7 सदस्य कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। एसडीएम वीरमाराम के नेतृत्व में रिपोर्ट बनाने के बाद कलेक्टर को भेजी जाएगी। इसके बाद 24 मार्च तक रिपोर्ट सरकार को भेजी जानी है।जिन किसानों की एयरपोर्ट के लिए जमीन आ रही है, उनको निर्धारित मुआवजा जारी किया जाएगा। अप्रैल से किसानों के खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर करने का काम शुरू हो जाएगा। इनमें 5 किमी एप्रोच रोड और टर्मिनल, पार्किग और अन्य सुविधा शामिल है। सरकार ने वित्तीय साल 2023-24 में 5.70 करोड़ रुपये भूमि बजट का प्रावधान किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर