एमडीयू एलुमनी एयर मार्शल मनीष खन्ना बने दक्षिणी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन-चीफ
- Admin Admin
- Jun 03, 2025
रोहतक, 3 जून (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एलुमनी एयर मार्शल मनीष खन्ना भारतीय वायुसेना की दक्षिणी वायु कमान के एयर कमांडिंग-इन-चीफ बनाया गया है। अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित एयर मार्शल मनीष खन्ना ने एमडीयू के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग से पीएचडी की डिग्री की है।
रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापक डा. प्रताप सिंह के निर्देशन में एयर मार्शल मनीष खन्ना ने- ट्रांसफॉर्मेटिव ट्रेंड्स इन एप्लीकेशन ऑफ एयर पावररू इंप्लीकेशंस फॉर इंडिया विषय पर अपनी पीएचडी का शोध कार्य पूरा किया है। रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया और विभाग के प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि के लिए एलुमनी एयर मार्शल मनीष खन्ना हो बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. सेवा सिंह दहिया ने बताया कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के दिशा-निर्देशन में रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग का भारतीय वायु सेना से उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए एमओयू है, जिसके तहत एयर मार्शल मनीष खन्ना ने एमडीयू पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।
एमडीयू एलुमनी एयर मार्शल कैटेगरी ए क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर हैं। एयर डिफेंस, ग्राउंड अटैक, स्ट्रैटेजिक रिकोनिसेंस और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में एक्सपर्ट हैं। उन्होंने बोत्सवाना डिफेंस फोर्स के साथ चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर सेवाएं दी हैं और उन्हें मिग-21, मिग-25, मिराज-2000, एफ-5, किरण और एचीटी-32 जैसे विमानों पर 4000 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है।
----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



