पीजी अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

भागलपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अंबेडकर विचार एवं समाज कार्य विभाग के भवन की जर्जर हालत अब किसी भी खुले खतरे से कम नहीं है। विभाग की दीवारों से झड़ता प्लास्टर, छत से गिरता मलबा और दरारों से भरी दीवारें इस बात की गवाही देती हैं कि यहां पढ़ाई से ज्यादा हादसे का डर हावी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि छात्र-छात्राओं ने यहां आना तक कम कर दिया है। उनका कहना है कि भवन किसी भी वक्त दुर्घटना का कारण बन सकता है। क्लास के समय विभाग के गलियारे में सन्नाटा पसरा मिला। छात्र बताते हैं कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है और प्लास्टर गिरता रहता है। कई बार मामूली चोटें भी लग चुकी हैं। इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है‌।

छात्रों का आरोप है कि वर्षों से विभाग की हालत ऐसी ही है, लेकिन न मरम्मत हुई और न ही कोई तकनीकी निरीक्षण। रामविलास युवा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा ने विभाग की जर्जर स्थिति पर कहा कि विभागाध्यक्ष बदले, अधिकारी बदले लेकिन भवन की स्थिति जस-की-तस है। छात्र रोज डर के साये में पढ़ाई कर रहे हैं। अगर अब भी भवन की मरम्मत नहीं हुई तो मामला महामहिम राज्यपाल तक ले जाया जाएगा। हमारी सहनशक्ति अब खत्म हो रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन जल्द ही चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा, जिसमें धरना, ज्ञापन और मीडिया अभियान शामिल होगा। विभाग के छात्रों का भी यही कहना है कि पढ़ाई सुचारु रूप से चल ही नहीं पा रहा है। छात्र आर्यन कुमार और सत्यम कुमार बताते हैं कि कई बार प्लास्टर गिरने से वे बाल-बाल बचे हैं। वे तुरंत तकनीकी जांच और स्थायी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। वहीं, विभागाध्यक्ष संजय रजक ने भी माना कि भवन की स्थिति खराब है और बताया कि उन्होंने प्रशासन को कई बार लिखित सूचना भेजी है। उनका कहना है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विभागीय गतिविधियां प्रभावित होती रहेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर