पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिकार में काशी विश्वनाथ धाम में हुआ अति रुद्र पाठ
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

वाराणसी, 23 अप्रैल (हि.स.)।सनातन धर्म पर हुए वीभत्स आघात के विरुद्ध प्रतिकार का घोष करते हुए, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के तत्वावधान में बुधवार को अति रौद्र स्वरूप के आह्वान के साथ अति रुद्र पाठ सम्पन्न हुआ। यह अनुष्ठान पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले के विरोध में आयोजित किया गया था। मंदिर में योजकों ने रोष एवं क्रोध के रौद्र स्वरूप में महादेव के अति रुद्र स्वरूप का आह्वान कर प्रतिकार का संकल्प लिया। शताब्दियों से धार्मिक बर्बरता के शिकार सनातन धर्मियों के आत्मबल में वृद्धि एवं सबल प्रतिकार के भाव में अभिवृद्धि का संकल्प लेकर मंत्रोच्चार के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम में अति रुद्र का आह्वान किया गया। महादेव पैशाचिक सभ्यता के नराधम अनुयायियों का प्रतिकार करने का भाव एवं आपसी मतभेदों से मुक्त आक्रामक प्रतिकार की भावना का हमें आशीष दे, यही इस आयोजन का उद्देश्य रहा । पुजारियों ने बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना भी की कि सनातनधर्मी अपने छिने धर्मस्थल, अपमानित प्रतीक एवं नष्ट परंपराओं को पुनः प्राप्त करने हेतु भी उद्यत हों, सशक्त हों एवं सफल हों। मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के साथ बाबा विश्वनाथ से यह प्रार्थना की गई कि सनातन धर्म के अनुयायियों को सशक्त आत्मबल, अदम्य साहस तथा सामूहिक एकता प्राप्त हो, जिससे वे हर प्रकार के पाशविक आक्रमण का प्रतिकार कर सकें।
मन्दिर न्यास के अनुसार इस आयोजन का मूल उद्देश्य न केवल प्रतिकार की भावना को जाग्रत करना था, अपितु शिव के रौद्र रूप से शक्ति एवं संरक्षण की याचना करना भी था, ताकि सनातन की जड़ों पर किए जा रहे आघातों का सशक्त प्रत्युत्तर दिया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी