शिक्षा व्यक्ति को समाज में सम्मान प्रदान करती है: डॉ. शशिकांत
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

हरदोई, 08 अप्रैल (हि.स.)। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान इंटर कॉलेज ने मंगलवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर शशिकांत पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा वह साधन है जिससे संपूर्ण संसार को परिवर्तित किया जा सकता है। शिक्षा केवल व्यक्ति में ही परिवर्तन नहीं करती बल्कि व्यक्ति से समाज समाज से देश में और देश से विश्व में परिवर्तन कर सकती है। शिक्षा व्यक्ति को समाज में सम्मान प्रदान करती है। उन्होंने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रश्मि द्विवेदी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया है, वह काफी उत्साहित है। इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने किसी कारण से पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है, वह मेहनत कर अपना स्थान निश्चित कर सकते हैं व आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. उर्वशी त्रिवेदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी हमारे शिक्षकों की है जिन्होंने अपनी कड़ी लगन और मेहनत से छात्रों के परिश्रम के फलस्वरूप प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कराया है और साथ ही विद्यालय का मान बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना