राेहतक: सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से 12वीं तक फिजिकल कक्षाएं बंद
- Admin Admin
- Nov 19, 2024
बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिïगत लिया गया है निर्णय, ऑनलाइन लगेगी कक्षाएं
रोहतक, 19 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के दृष्टिïगत जिला में बीस नवंबर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 12वीं तक की कक्षाओं में ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश जारी किए है। जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य दृष्टिïगत फिजिकल क्लासें आगामी आदेशों तक पूर्णतय बंद रहेगी। वायु गुणवत्ता इंडेक्स को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली एवं राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप-4 चरण लागू किया गया है, जिसमें जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र शामिल है। शिक्षा विभाग द्वारा उपायुक्त को वायु गुणवत्ता के दृष्टिगत 12वीं कक्षा तक फिजिकल क्लासें जारी रखने अथवा बंद करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने साफ कहा कि अगर नियमों की स्कूल संचालकों ने अनदेखी की तो उनके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल