होमगार्ड में बहाली के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हुआ शुरू

-474 पद के लिए 29505 अभ्यर्थियो ने किया है आवेदन

पूर्वी चंपारण,31 मई(हि.स.)।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित पुलिस लाइन मैदान में शनिवार से होम गार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई। 31 मई से 03 जुलाई तक चलने वाली इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 474 पद के लिए 29505 अभ्यर्थियो ने आवेदन किया है,जिसमें 24579 पुरुष तथा 4925 महिला उम्मीदवार व एक थर्ड जेंडर शामिल है।

पहले दिन कुल 700 एवं उसके पश्चात प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा लिया जाएगा।परीक्षा की निगरानी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव द्धारा किया जा रहा है।अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी है।

दौड़ के लिए हर अभ्यर्थी को चिप वाला नंबर टैग दिया गया है। इससे दौड़ का समय स्वचालित मशीनों पर रिकॉर्ड हो रहा है।इसके साथ ही लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक की परीक्षा भी ली जा रही है।निष्पक्षता के लिए पूरे मैदान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुरक्षा के साथ सभी सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है। केवल वैध एडमिट कार्ड वाले अभ्यर्थियों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर