नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल-कालाढुंगी मार्ग पर घटगढ़ के पास हुई एक दुर्घटना में नगर के चार युवक घायल हो गए। घायलों का बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। घायल युवक नैनीताल के प्रतिष्ठित परिवारों से हैं। प्रबल गंगोला व प्रवीर गंगोला की मां कविता गंगोला भाजपा महिला मोर्चा नैनीताल की अध्यक्ष हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल निवासी प्रबल गंगोला व प्रवीर गंगोला पुत्र मनोज गंगोला अपने दो साथियों अधिराज तड़ागी व आरुष कांडपाल के साथ रामनगर में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपनी कार संख्या यूके04एसी-6500 से नैनीताल की ओर लौट रहे थे। इस दौरान नगर से लगभग 25 किमी पहले घटगढ़ के पास नैनीताल से जा रही पिकप संख्या यूके04सीए-3239 ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद पिकप चालक गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में चारों युवक चोटिल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और यहां उनका उपचार किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी