सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर से उचक्कों ने छीन लिया रुपए से भरा थैला
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

रामगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर विद्यावती बनर्जी पति नितिन बनर्जी बुधवार को शहर के में रोड स्थित बैंक आफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर पतरातू बस्ती जा रही थी। इसी बीच बिजुलिया पुल शिव मंदिर के निकट बाइक सवार दो युवकों ने उनसे पैसे से भरा झोला छीनकर तेज रफ्तार से टायर मोड़ की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही छिनतई गिरोह का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी लेट हो चुकी थी।
क्या है मामला
मामले में सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर विद्यावती बनर्जी ने आवेदन में कहा है कि एक बजे बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने पति नितिन बनर्जी के साथ अपने घर पतरातू बस्ती जा रही थी। जब हम लोग बिजुलिया शिव मंदिर के पास से पतरातू बस्ती की ओर मुड़े तो पीछे बाइक सवार दो युवक आकर रुपए से भरा झोला जिसमें 60 हजार, पुलिस का आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो एटीएम, पासबुक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक का एफडी पेपर सहित अन्य कागजात से भरा झोला छीनकर फरार हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश