सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल की महिला प्रदेश प्रभारी सुनैना चौटाला
ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान इनेलो की नीतियों और
वैचारिक प्रतिबद्धताओं को लेकर लोगों को संबोधित किया। उनका संदेश साफ था यह पार्टी
आमजन की आवाज है, जो गांव की गलियों से चलकर सत्ता तक पहुंचने का सपना नहीं, बल्कि
अधिकार देने का संकल्प लेकर चलती है।
सुनौना चौटाला मंगलवार को गांव कुराड में आयोजित जनसभा में
बोल रही थी। सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो गरीब, किसान, मजदूर, महिला और युवा के आत्म सम्मान
की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक नेता की पार्टी नहीं बल्कि
प्रत्येक कार्यकर्ता इसकी आत्मा है। जब उनको सरकार बनेगी तो सरकार आम आदमी की होगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षित और
आत्मनिर्भर जीवन, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य और मजदूरों को काम के साथ गरिमा
प्रदान करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया कि
वे निर्भीक होकर आगे आएं और बदलाव की भागीदार बनें।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कुराड के बाद जहरी, ठरू, उल्देपुर,
सांदल कलां, पांची जाटान, पुरखास, कैलाना और तेवड़ी गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर
तनुज कश्यप, कृष्ण मालिक, कुणाल गहलोत, अनूप सिंह दहिया, बिजेंद्र रापड़िया, धर्मपाल
राठी, मनजीत फोगाट, अनीता आंतिल, नरसी कश्यप, अनिल मलिक, रियाज, आनंद लाकड़ा, सुनील
ढाका, आशु त्यागी और दलबीर कश्यप भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



