सोनीपत में  गन्नौर व खरखौदा बस स्टैंड की बदलेगी तस्वीर, पुनर्निर्माण की योजना तैयार

सोनीपत, 3 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले में दो प्रमुख बस स्टैंड गन्नौर व खरखौदा के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। गन्नौर बस स्टैंड को

पूरी तरह से कंडम घोषित कर दिया गया है, जबकि खरखौदा बस स्टैंड असुरक्षित श्रेणी में

आ गया है। हरियाणा रोडवेज सोनीपत के जीएम संजय कुमार ने दोनों बस स्टैंड का निरीक्षण

किया और उनके पुनर्निर्माण की योजना को मंजूरी दी है।

गन्नौर

का बस स्टैंड काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। यह मुख्य सड़क से लगभग तीन से चार फीट

नीचे धंसा हुआ है, जिससे यात्रियों को आवाजाही में कठिनाई होती है। 1994 में बने इस

बस स्टैंड की संरचना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। गन्नौर

में जीटी रोड पर अत्याधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा। परिसर में व्यवसायिक दुकानें और

खरीदारी की सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे बस स्टैंड की आय में वृद्धि होगी। यात्री

सुविधाओं के दृष्टिगत एसी रेस्टोरेंट, आधुनिक वॉशरूम और आरामदायक प्रतीक्षालय बनाए

जाएंगे। सुरक्षा प्रबंध का देखते हुए बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा

के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। नया बस स्टैंड बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए

अवसर मिलेंगे। वर्तमान में तीन बैज (बे) का बस स्टैंड है, जिसे बढ़ाकर 10 बैज का बनाया

जाएगा।

खरखौदा बस स्टैंड की स्थिति और संभावित

सुधार

खरखौदा

बस स्टैंड जर्जरहाल हो चुका है और इसकी स्थिति चिंताजनक है। यह बस स्टैंड कई प्रमुख

मार्गों को जोड़ता है, जिसमें सोनीपत-रोहतक, सोनीपत-झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, नारनौल

और महेंद्रगढ़ शामिल हैं। बढ़ती आवाजाही को देखते हुए बस स्टैंड के पुनर्निर्माण की

योजना बनाई जा रही है। खरखौदा बस स्टैंड के प्रस्तावित कार्ययोजना के लिए तकनीकी टीम

द्वारा निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी। बस स्टैंड को बड़ा और सुविधाजनक बनाया

जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी बदलाव किए जाएंगे। आने वाले

समय में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। हरियाणा

रोडवेज सोनीपत के जीएम संजय कुमार ने आश्वासन दिया है कि गन्नौर और खरखौदा दोनों ही

बस स्टैंडों का पुनर्निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। गन्नौर का बस स्टैंड हाईवे से जुड़ा

होने के बावजूद सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था, लेकिन आगामी योजना के तहत इसे आधुनिक

स्वरूप दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर