सोनीपत:बजट गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति को देगा मजबूती: डॉ. अरविंद 

कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार

सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सहकारिता,

कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा

पेश किए गए आम बजट को गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें मजबूत

करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि नौकरीपेशा नागरिकों को 12 लाख रुपए तक की आमदनी

में आयकर छूट से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने का काम किया है। उन्होंने बजट को शानदार

बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया।

शनिवार

को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार आठवीं बार पेश किए गए आम बजट पर प्रतिक्रिया

देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के

लगातार तीसरे कार्यकाल में आम बजट आमजन की बेहतरी, विकास को गति देने वाला और मध्यम

वर्ग की क्षमता बढ़ाने की दिशा में पेश किया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत, सशक्त भारत के संकल्प

की झलक नजर आती है। वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और

नारी शक्ति को सशक्त करने पर जोर दिया गया है। नौकरीपेशा वालों को बड़ी राहत देने के

साथ-साथ बुजुर्गों को टैक्स छूट दुगनी करना उनके प्रति भाजपा सरकार के सम्मान को दर्शाता

है।

कैंसर

मरीजों के बेहतर इलाज व समय पर कैंसर की पड़ताल सुनिश्चित करने के लिए न केवल कैंसर

दवाइयों को ड्यूटी फ्री करते हुए उन्हें सस्ता किया गया है, अपितु अगले तीन साल में

हर जिला में कैंसर डे केयर को स्थापित करने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हर घर, नल

से जल योजना को वर्ष 2028 तक बढ़ाने, महिला युवा उद्यमियों को 2 करोड़ रुपए तक का टर्म

लोन, किसानों को क्रेडिट कार्ड लिमिट 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किए जाने का स्वागत

किया। हर वर्ग की बेहतरी के लिए आम बजट में योजनाबद्ध तरीके से फंड की व्यवस्था की

गई है, ताकि देश के हर वर्ग का समुचितविकासहोसके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर