पदोन्नत हुए उपनिरीक्षकों के लिए पाइपिंग समारोह आयोजित

Piping ceremony held for promoted sub inspectors


कठुआ 03 मार्च । डीपीओ कठुआ में हाल ही में पदोन्नत हुए 10 उपनिरीक्षकों का पाइपिंग समारोह आयोजित किया गया। जिनमें उपनिरीक्षक जिया लाल, उपनिरीक्षक रहीम दीन, उपनिरीक्षक बाल कृष्ण, उपनिरीक्षक बलिंदर कुमार, उपनिरीक्षक मंजूर अहमद, उपनिरीक्षक गुरमीत सिंह, उपनिरीक्षक सुखदेव सिंह, उपनिरीक्षक रौनक सिंह, उपनिरीक्षक शाम लाल और उपनिरीक्षक बलवंत सिंह शामिल हैं।

इन सभी को एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) के पद से एसआई (उपनिरीक्षक) के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत अधिकारियों को एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस ने उनके नए पद से सम्मानित किया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चारक जेकेपीएस और डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने उनकी पदोन्नति पर खुशी जताई। इस अवसर पर एसएसपी कठुआ ने नव पदोन्नत अधिकारियों और उनके परिवार को बधाई दी और उन्हें अधिक उत्साह और उच्चतम समर्पण के साथ काम करना जारी रखने की सलाह दी। समारोह के दौरान नव पदोन्नत अधिकारियों ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया और समय पर पदोन्नति मिलने पर उसी जोश और उत्साह के साथ काम करने का संकल्प लिया।

---------------

   

सम्बंधित खबर