
रांची, 09 जुलाई (हि.स.)।
शिव के गुरु स्वरूप को जन-जन में स्थापित करने के लिए साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के मार्गदर्शन में दीदी नीलम आनंद जी के 73वें अवतरण दिवस के अवसर पर 20 जुलाई से 27 जुलाई तक पौधारोपण सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।
फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार शिव शिष्य हरीन्द्रानंद ने बुधवार को बताया कि उनके बताए मार्ग पर चलकर हम उनकी स्मृति को जीवंत रख रहे हैं। दीदी मां को प्रकृति से विशेष लगाव था। उन्हीं के 73वें अवतरण दिवस पर देश-विदेश में 73,000 पौधे लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साहब श्री कहते थे, कि शिव की पूजा ही प्रकृति की पूजा है। इसलिए पौधरोपण और उनका संरक्षण शिव शिष्यों का कर्तव्य है। सभी गुरु भाइयों-बहनों से अनुरोध है कि आयोजन न कर पौधरोपण करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे