हिसार की खिलाड़ी तमन्ना ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। गंगवा स्थित लीडिंग
बॉक्सिंग एकेडमी की होनहार खिलाड़ी तमन्ना (37 किलो) ने रोहतक में हुई पांच दिवसीय
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपना
व एकेडमी का नाम रोशन किया है। अब वह 17 अप्रैल से एक मई तक अम्मान, जॉर्डन में होने
वाली सब-जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
यह उपलब्धि न केवल तमन्ना और उनके परिवार बल्कि
पूरे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। इस सफलता के लिए उनके कोच सतीश कुमार, अमित कुमार,
सुशीला तथा हरियाणा खेल नर्सरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोच सतीश कुमार ने बताया
कि हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खिलाड़ियों को जिस
तरह से संसाधन और प्रोत्साहन मिल रहा है, वह राज्य को खेलों में नई ऊंचाइयों तक ले
जा रहा है। उन्होंने यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार को युवा एथलीटों के प्रति उनके समर्पण
व सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।
कोच सतीश कुमार ने कहा कि रविंदर पन्नू, भगत सिंह
लौरा, अजमेर पन्नू, एडवोकेट मनोज कुश व सुनील राणा की प्रेरणा व उत्साहवर्धन से खिलाड़ी
निरंतर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही, लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के
निर्देशक डॉ. एस.पी. पंघाल को भी उनके अमूल्य योगदान और खेलों के प्रति सहयोग के लिए
आभार प्रकट किया गया, जिनके मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ियों को शिक्षा और खेल का सही
संतुलन मिल रहा है। सभी ने तमन्ना और उनके माता-पिता को हार्दिक बधाई
देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां इसी तरह आगे बढ़ती रहेंगी और देश का नाम रोशन करती
रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर