तृणमूल ने की प्रधानमंत्री मोदी से अदाणी मुद्दे पर बयान की मांग
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
कोलकाता, 21 नवंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अरबपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में लगे कथित रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों पर बयान देने की मांग की है।
अमेरिकी अभियोजकों ने अदाणी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोलर पावर अनुबंधों में लाभकारी शर्तें हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 2,200 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत दी।
अदाणी, जो भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, और उनके भतीजे सागर समेत सात अन्य लोगों पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य सरकारों के अज्ञात अधिकारियों को महंगे सोलर पावर खरीदने के लिए रिश्वत देने का आरोप है। इस सौदे से अदाणी समूह को 20 वर्षों में दो बिलियन डॉलर से अधिक का लाभ होने की संभावना जताई गई है।
तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, पहले भी इस समूह के खिलाफ अनियमितताओं की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। अब अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए ये आरोप गंभीर हैं। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखना चाहिए।
अमेरिकी कानून विदेशी भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की अनुमति देता है यदि उनका अमेरिकी निवेशकों या बाजारों से कोई संबंध हो। वहीं, अदाणी समूह ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर