टमाटर में जहरीली दवाई, चूहों से बचाव की कोशिश में महिला की गई जान

कोरबा, 16 फरवरी (हि.स.)। कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के बिंजरा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने टमाटर में रेट किलर नाम की जहरीली दवाई इंजेक्ट कर दी, टमाटर खाने से उसकी पत्नी की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात बिंजरा गांव निवासी कार्तिक राम की 25 वर्षीय पत्नी बसंती ने टमाटर की चटनी खाई थी। कुछ देर बाद ही उसकी हालत खराब हो गई और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पति कार्तिक राम ने बताया कि उसने चूहों से बचाव के लिए टमाटर में रेट किलर नाम की जहरीली दवाई इंजेक्ट की थी, लेकिन उसने अपनी पत्नी को इसके बारे में नहीं बताया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर