सीओ सदर ने किया कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

पौड़ी गढ़वाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित प्रकरणों का समयावधि पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।
शनिवार को सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली कार्यालय के सभी रजिस्टरों व अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीएनएस पोर्टल व सीएम हेल्प लाइन व ऑनलाइन प्रवष्ठियों का बारीकी से जायजा लिया कोतवाली प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण, जांच अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई रखने को कहा। उपनिरीक्षक व आरक्षी पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने व उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। आपदा से संबंधित सभी उपकरणों को चालू हालात में रखने निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को कोतवाली पर आने वाले प्रत्येक फरियादी व शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण करने को कहा। कर्मचारी बैरक में बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों (डेंगू, मलेरिया आदि) से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास भी साफ सफाई रखने को कहा। निरीक्षण के कोतवाल कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, वेदप्रकाश, रविंद्र भंडारी, आरक्षी अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह