सीओ सदर ने किया कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवा​र्षिक निरीक्षण

पौड़ी गढ़वाल, 5 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस क्षेत्रा​धिकारी सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवा​र्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित प्रकरणों का समयाव​धि पर निस्तारण करने का निर्देश दिया।

शनिवार को सीओ सदर त्रिवेंद्र सिंह राणा ने निरीक्षण के दौरान कोतवाली कार्यालय के सभी रजिस्टरों व अ​भिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीएनएस पोर्टल व सीएम हेल्प लाइन व ऑनलाइन प्रव​ष्ठियों का बारीकी से जायजा लिया कोतवाली प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण, जांच अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन करने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। वांछित आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई रखने को कहा। उपनिरीक्षक व आरक्षी पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने व उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। आपदा से संबं​धित सभी उपकरणों को चालू हालात में रखने निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क कार्मिकों को कोतवाली पर आने वाले प्रत्येक फरियादी व शिकायतकर्ता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण ​करने को कहा। कर्मचारी बैरक में बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों (डेंगू, मलेरिया आदि) से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास भी साफ सफाई रखने को कहा। निरीक्षण के कोतवाल कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित, वेदप्रकाश, रविंद्र भंडारी, आरक्षी अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर