सोपोर के हकीम सोनाउल्लाह अस्पताल की घटना के बाद दो डॉक्टर निलंबित

बारामुला, 6 फरवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने गुरुवार को हकीम सोनाउल्लाह अस्पताल, सोपोर में हुई घटना के बाद दो डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है जहां डॉक्टरों ने एक मरीज की निर्धारित ईएनटी सर्जरी करने के बजाय उसके गर्भाशय को स्थानांतरित कर दिया था।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आज जारी एक आदेश में कहा कि हकीम सोनाउल्लाह अस्पताल, सोपोर में 3 फरवरी, 2025 को हुई घटना की जांच लंबित रहने और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की अखंडता को बनाए रखते हुए निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए डॉ. अंजुम नजीर, कंसल्टेंट गायनोकोलॉजिस्ट एसडीएच सोपोर और डॉ. तारिक अहमद डार मेडिकल ऑफिसर (डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया) डीएच बांदीपोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है और यह सभी अगले आदेश तक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, जम्मू से जुड़े रहेंगे।

इसके अलावा यह आदेश दिया जाता है कि उपरोक्त डॉक्टरों को पूरे जम्मू और कश्मीर में किसी भी तरह की निजी प्रैक्टिस करने से प्रतिबंधित किया जाता है और सोपोर स्थित हकीम सोनउल्लाह अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर जांच पूरी होने तक सील रहेगा।

उल्लेखनीय है कि एक महिला मरीज को नियमित ईएनटी प्रक्रिया के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन कथित त्रुटि के कारण डॉक्टरों ने एक अपरिवर्तनीय शल्य प्रक्रिया की जिससे गर्भाशय को निकालना पड़ा। इसके बाद सोपोर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने निजी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है जिससे चिकित्सा लापरवाही और अस्पताल के सर्जिकल प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने मामले की आगे की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर