पुलिस ने बडगाम में यूएपीए के तहत आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए वाहन को जब्त किया
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

श्रीनगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। बडगाम पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत एक ज्ञात आतंकवादी सहयोगी से संबंधित वाहन को जब्त किया है।
जब्त वाह पंजीकरण संख्या JK01एटी-7604, वाली एक इनोवा एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी हुई थी और बडगाम के कंटबाग क्रालपोरा निवासी मुदासिर अहमद राथर के कब्जे में थी। जब्ती यूएपी अधिनियम की धारा 25 के तहत एफआईआर संख्या 151/2024 में की गई जो पीएस चडूरा के प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी।
यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने और इसके समर्थन ढांचों को नष्ट करने में बडगाम पुलिस की शून्य-सहिष्णुता की नीति को रेखांकित करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह