पुलिस कमिश्नरेट में 15 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में शुक्रवार प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ तिरंगा फहराकर देश की आज़ादी के 78 वें वर्ष का स्मरण करेंगे।
ध्वजारोहण के बाद पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और सेवा भाव की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



