हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति में 8 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से करवाए जाएंगे विभिन्न विकास कार्य
- Admin Admin
- Feb 26, 2025

जयपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश की कृषि मंडियों में आधारभूत सुविधाएं सुदृ़ढ़ करने की दिशा में राज्य सरकार निरन्तर महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति के मंडी यार्ड में विद्युत, मरम्मत एवं नवीन निर्माण कार्यों के लिए 8 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
मुख्यमंत्री शर्मा के इस निर्णय से हनुमानगढ़ टाउन कृषि उपज मंडी समिति के मंडी यार्ड में कृषि जिन्स को बारिश के पानी से बचाने के लिए कवरिंग शेड का निर्माण, फ्लड लाइट्स, सी.सी.टी.वी कैमरे लगाने आदि के कार्य किये जाएंगे। साथ ही, किसान विश्राम गृह एवं मजदूर विश्राम गृह के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे।
इन कार्यों से मंडी प्रागंण में आधारभूत सरचंनाएं सुदृढ़ होने के साथ ही, किसानों एवं मजदूरों के लिए सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित