संदिग्धों की जांच के लिए श्रीनगर शहर में कई स्थानों पर छापेमारी
- Admin Admin
- Nov 30, 2024
श्रीनगर, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने शनिवार काे देश विराेधी प्रचार फैलाने में शामिल संदिग्धाें की जांच और धरपकड़ के लिए शहर में छापेमारी की गई है। पुलिस ने कहा कि गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों तथा देश विराेधी प्रचार शामिल लाेगाें की गिरफ्तारी के लिए शहर में कई स्थानों पर छापे मारे गए। इस छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शेरगारी पुलिस स्टेशन में दर्ज गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 के तहत एक मामले में श्रीनगर शहर के बटमालू और एचएमटी क्षेत्रों में तलाशी ली गई। उन्हाेंने कहा कि कुछ व्यक्तियों के खिलाफ जांच चल रही है जो विरोधियों के इशारे पर और दूसरों के साथ आपराधिक साजिश में लोगों को गैरकानूनी और हिंसक गतिविधियों के लिए भड़का रहे हैं। साथ ही तथ्याें काे तोड़-मरोड़ कर झूठी सूचना प्रसारित करके मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण कहानी गढ़ने का काम कर रहे हैं। ये लाेग ऐसे अभियान में प्रथम दृष्टया शामिल पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर जिला पुलिस ने एनआईए अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद बोनपोरा, बटमालू के ओबैस रियाज डार और एचएमटी जैनाकोट के साहिल अहमद भट के घरों में तलाशी ली। उन्हाेंने बताया कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दुर्भावनापूर्ण और देशद्रोही प्रचार फैलाने में शामिल पहचाने गए संदिग्धों के घरों में इस तरह की और तलाशी ली जाएगी। उन्हाेंने नागरिकों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय जिम्मेदारी बरतने और भड़काऊ सामग्री को साझा या अपलोड करने से बचने का आग्रह किया है जो झूठी कहानियों को बढ़ावा देती है और लोगों, खासकर युवाओं को आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए गुमराह करती है।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह