जयपुर में 21 नवंबर से पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग 

पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन 21 नवंबर से

जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 21 नवंबर से 1 दिसंबर तक पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल और सामंजस्य बढ़ाना है। उत्तर जिले की 30 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसमें हर थाने से पुलिस और पब्लिक की एक-एक टीम, एक महिला टीम और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम शामिल होगी। वॉलीबॉल लीग के पहले चरण में प्रत्येक थाने की पुलिस टीम और उसी क्षेत्र की पब्लिक टीम के बीच मुकाबले होंगे। इन मैचों के विजेता सर्किल स्तर पर खेलेंगे, और फाइनल मुकाबला जिला स्तर पर होगा। मैच चौगान स्टेडियम, हीदा की मोरी, चार दरवाजे ग्राउंड, पुलिस लाइन जयपुर ग्रामीण, मित्तल कॉलेज, नवलक्खा स्टेडियम और विद्याधर नगर स्टेडियम सहित विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर