पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 हजार रुपये नगद, गांजा, शराब और सिगरेट का बड़ा जखीरा बरामद
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
कटिहार, 27 नवम्बर (हि.स.)। बारसोई नगर पंचायत में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां पुलिस ने एक किराना दुकानदार के पास से 2 किलो 20 ग्राम गांजा, भारी मात्रा में सिगरेट, देसी शराब और लगभग 60 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
अंचलाधिकारी श्याम सुंदर साह ने बुधवार को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर सिगरेट में गांजा भरकर बेचा जा रहा है और अवैध शराब की भी तस्करी हो रही है। जब छापा मारा गया, तो सूचना सही पाई गई।
दुकानदार की पहचान मोहम्मद सैयद के रूप में हुई है। इस मामले में बारसोई थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिहार में शराब और गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से अवैध शराब और गांजा की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने बताया कि वे इस मामले में आगे भी जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, एसआई बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, पीएसआई राहुल कुमार, एएसआई रणधीर कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह