कोरबा : बिना अनुमति डीजे बजाने पर पुलिस की कार्रवाई, पिकअप वाहन सहित साउंड सिस्टम जब्त
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
कोरबा, 9 फरवरी (हि.स.)। कोरबा पुलिस ने आज बिना अनुमति डीजे बजाने के मामले में एक पिकअप वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त किया है। यह कार्रवाई कोरबा चौक के पास की गई, जहां एक पिकअप वाहन में डीजे साउंड सिस्टम अत्यधिक तेज आवाज में बजाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मानिकपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम तेरस कुमार पटेल बताया, लेकिन वह डीजे बजाने की अनुमति और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने बताया कि, आरोपित का कृत्य धारा 5/15 कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिसके बाद वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया गया। आरोपित के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
जब्त की गई सामग्री में एक पिकअप वाहन, डीजे साउंड सिस्टम, 4 साउंड बॉक्स, एक जनरेटर, एक एम्पलीफायर और वायरिंग उपकरण शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि, नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन को देखते हुए बिना अनुमति प्राप्त किए या अनुमति के शर्तों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी