साइबर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

बोकारो, 3 जून (हि.स.)। पुलिस ने स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने और ज्यादा प्रॉफिट का प्रलोभन देकर 14,73,000 रुपये की ठगी करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियाें में मध्यप्रदेश के इंदौर के रहनेवाला गौरव जूनी उर्फ गौरव पांचाल, निहाल उर्फ निहाल सोनो और पारस शामिल है। इनके पास से 14 लाख 33 हजार 80 रुपये नकद , एक नोट गिनने की मशीन,एक आई फोन सहित तीन मोबाईल विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड तथा डेबिट कार्ड के अलावा एक आरसी एक ड्राइविंग लाइसेंस पुलिस ने बरामद किए है।

मंगलवार को पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। सिंह ने जानकारी दी कि ये शातिर ठग है ये अपने शिकार को अपने फर्जी कॉल सेंटर से फोन करवाकर शेयर ट्रेडिंग में मेटा शेयर में तेज गति से पैसा कमाने का झांसा देकर फांसते है। फिर उन्हें अपने ठगी का शिकार बना डालते। इस मामले में बोकारो पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से तीन शातिर साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। इनके पास जो सामान पुलिस ने बरामद किया है उससे पता चलता है कि यह एक पूरा संगठित गिरोह है।

यह मामला तब सामने आया था जब उत्तम कुमार सिन्हा ने साइबर थाना में एक अप्रैल 2024 को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर उनसे 14 लाख 73 हजार के ठगी का मामला दर्ज कराया। साइबर थाने की पुलिस तकनीक के आधार पर इनतक पहुंचने के प्रयास में जुटी थी।

इनसे बरामद समानों में एक अटेंडेंस रजिस्टर का मिलना यह बताता है कि इन्होंने अपना शिकार फांसने के लिए फर्जी कॉल सेंटर भी खोल रखा था।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर