कटरा जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने फिर रोका
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
जम्मू,, 1 जनवरी (हि.स.)। पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पूर्व सांसद लाल सिंह, पूर्व मंत्री योगेश साहनी और अन्य नेताओं को नोमाइन चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोक दिया। यह नेता हिरासत में लेने के बाद छोड़े गए जो संघर्ष समिति कटरा के सदस्यों से मिलने के लिए कटरा जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जिस पर वहां पर इन नेताओं ने नारेबाजी की। हालांकि बाद में संघर्ष समिति के सदस्य खुद कटरा से चलकर कांग्रेस नेताओं से मिलने पहुंचे और आंदोलन के प्रति उनके समर्थन की सराहना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता