पुलिस ने हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

कछार (असम), 31 दिसंबर (हि.स.)। विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिरिघाट थाना क्षेत्र के साइमार अमुर पुंजी निवासी लालमन्सोम वैप्फेई (पिता- रामनेई वैप्फेई) को हाओकिप पुंजी के पास गिरफ्तार किया गया। वह जिरिघाट से ऑटो (एएस- 11सीसी- 9149) में यात्रा कर रहा था।

कछार पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 13 साबुनदानी में संदिग्ध हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ का वजन 153 ग्राम है, जिसे स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त कर सील किया गया। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर