तृणमूल पार्षद हत्याकांड : बिहार के पूर्णिया से शूटर गिरफ्तार, साजिश में पार्टी के नेता का नाम शामिल

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मालदा जिले के इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड नंबर 22 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद दुलाल सरकार उर्फ बबलू की हत्या के मामले में एक शूटर को बिहार के पूर्णिया से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद असरार (22) है। उसे रविवार देर रात पूर्णिया स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। यह इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी है।

हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में तृणमूल कांग्रेस के मालदा टाउन अध्यक्ष और जिला हिंदी सेल प्रमुख नरेंद्र नाथ तिवारी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तिवारी की गिरफ्तारी से तृणमूल के भीतर गहरी गुटबाजी का खुलासा हुआ है, खासतौर पर मालदा जिले में।

दुलाल सरकार की पत्नी चैताली सरकार ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या में कई अन्य प्रभावशाली लोग शामिल हो सकते हैं, जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं।

हालांकि, तिवारी ने अपनी सफाई में कहा है कि वह साजिश का शिकार हुए हैं। वहीं, इंग्लिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने दावा किया है कि तिवारी लंबे समय से बबलू को मारने की धमकी देते रहे थे। उन्होंने कहा कि तिवारी और बबलू के बीच निजी दुश्मनी थी। तिवारी ने पहले भी बबलू को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मुझे लगता है कि तिवारी ने हत्या के लिए शूटरों को सुपारी दी थी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हत्या के लिए जिले की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि बबलू को पहले सुरक्षा दी गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस अधीक्षक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।

दो जनवरी की सुबह जब दुलाल सरकार एक व्यस्त चौराहे पर खड़े थे, तभी तीन हेलमेट पहने हमलावर बाइक पर आए। उन्होंने गोली चलाई, जिसमें पहली दो गोली चूक गईं, लेकिन तीसरी गोली उनके सिर में लगी। घायल अवस्था में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर