अनंतनाग में पुलिस ने भांग के पाउडर के साथ महिला को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
श्रीनगर, 25 नवंबर हि.स.। पुलिस ने आज कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भांग के पाउडर के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी महिला की पहचान गुलशाना पत्नी मोहम्मद यूसुफ गनई के रूप में हुई है जो बिजबेहरा की निवासी है और उसके पास से 8 किलोग्राम भांग पाउडर पदार्थ बरामद किया गया है।
पुलिस ने कहा कि इलाके में पुलिस टीम द्वारा लगाए गए नाका के दौरान यह जब्ती की गई है।
इसके बाद पुलिस स्टेशन बिजबेहरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता